Menu
blogid : 14592 postid : 88

बसंती जा रही है गाँव वालो

मस्ती के रंग
मस्ती के रंग
  • 14 Posts
  • 206 Comments

हंसी मजाक में खेले होली ,
नहीं किया किसी का अपमान
मंच के सभी साथियों को करते हैं प्रणाम
करते हैं प्रणाम बोले हम मीठी बोली
प्यार के रंगों से सजे सबकी ये होली
ये होली भरी हुई हो अपनेपन से
भाईचारे और प्रेम के सुनहरे रंग से
रंग से देखो तुम रंगना सबके मन को
एक हैं सब सन्देश ये पहुंचे जन जन को
इस होली में हमने सबको बहुत सताया
जाने किस किस को क्या से क्या बनाया
लेकिन ये तो थी बस रंगों की बौछारें
ऐसे ही सजती रहे हास्य की फुहारें
अबकी होली खूब खेली पर अब जाना होगा
अगले बरस देखो फिर से आना होगा
आयेंगें लेके फिर से कुछ नयी सौगातें
याद रखने और न भूलने का वादा लेके
जाते हैं हम यहाँ से सुनहरी यादें लेके
होली मुबारक हो
( महिला शक्ति जागरण मंच  )
****************************************************************************
यूँ की आप सभी मंच के साहेब साहिबान जानना चाहते है बसंती कौन है तो बताये देते है की बसंती कौन है
****************************************************************************
बसंती राग है रंग है बहार है,
ये मुझमे है तुझमे है सारा जहाँ है
बसंती फूलो भरा गुलिश्तां है
ये ठंडी शीतल बयार है
बसंती खुशियों भरा आशियाँ है
ये गमक उठे  वो जहाँ है
बसंती सूर्य की लालिमा है
ये सब के जीवन का सार है
बसंती प्यरा मोहब्बत से जवाँ है
ये ही जिंदगानी का उपहार है
बसंती चांदनी सी सदाबहार है
ये उजली उजली मुस्कान है
बसंती  कोयल पपीहे का गान है
ये राग रागिनी सी मीठी तान है


यूँ की बसंती मंच के नए पुराने, छोटे-बड़े सभी साथी ब्लोगर्स को एक सूत्र में पिरोना चाहती थी | यूँ की  होली रंगों के साथ हास परिहास भी लाती है तो बसंती के जरिये सभी महिला ब्लोगर्स ने एक छोटा सा प्रयास किया है |
मंच के सभी साथियों को एक सूत्र में पिरोने का जेजे मंच बहुत बड़ा है यूँ के ये वैसा ही होगा कि समुन्द्र को एक बाल्टी में भरने की कोशिश इसलिए कुछ साथी ब्लोगर्स रह गए है बसंती उन सभी से माफ़ी  मांगती है | साथ ही अनजाने में किसी का दिल दुख हो बंसती के किसी मजाक से तो बसंती उनसे भी माफ़ी की तलबगार है यूँ की होली है तो बसंती बताये देती है बुरा न मानो होली है …..
आप सभी सज्जन, भद्रजन, साहेब साहिबान, मेजबान, मेहमान कद्रदान को  बसंती की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाये ,… रंगों का ये त्यौहार आप सभी ब्लोगर्स को मुबारक हो
यूँ की रामगढ़ के लोग भी होली में हमारा इन्तजार कर रहे है तो जेजे गाँव वालो से बसंती अब इजाजत लेती है
विदा साथियों

आज ब्रिज में होली रे रसिया,... होली रे रसिया रंग जोरी रे रसिया............. सभी को होली मुबारक हो

आज ब्रिज में होली रे रसिया,… होली रे रसिया रंग जोरी रे रसिया…………. सभी को होली मुबारक हो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply