Menu
blogid : 14592 postid : 15

बसंती के संग हैं सजे कई और रंग

मस्ती के रंग
मस्ती के रंग
  • 14 Posts
  • 206 Comments

देखो जरा कैसे अपने allrounder जी घबराये
खड़े हुए छत पर डर के मारे नीचे न आये
सभी ब्लॉगर बंधू गली में जोर जोर चिलाये
आ जाओ भाई नीचे अब तो मिल के होली मनाये
आज तो डरना छोड़ दो अपनी बीवी के बेलन से
पिलाये तुम को भांग और बकरी से शेर बनाये
सुन सचिन ये बोल सुहाने भागे भागे आये
पी के भांग मचाये हुडदंग रंगों में फिर नहाये
मिल के आज सभी तो संग जोर जोर चिल्लाये
मुबारक हो सबको आज ये होली
बुरा ना मानो सचिन जी होली है होली ………..

*************************************************************************

होली के दिन पियूष पन्त जी बन ठन कर यु आये
बिठा के सब को पास में अपने पोलिसी समझाए
बोले की करवा लो तुम होली की insurance
नए कपडे खराब होगे तो मिल जायेगी compensation
ध्यान से सुने सब उनकी बाते
मन ही मन पछताए
होली के दिन सब बता रहे हो
अब तो सब रंग गए रंग में पहले क्यों न बताये ..
बाड़ में जाये ये अब तो क्या करनी है insurance
ऐसा करो पन्त अब आप ही लेना अपने कपड़ो की compensation
बेचारे पन्त जी अब LIC को कोसे
और की कर रहे है policy
खुद है राम भरोसे भैया खुद है राम भरोसे
चलिए पन्त जी होली मना लो जीवन रंग में खुद को रंग लो
होली के दिन मस्ती कर लो थोड़ी भंग चढा लो
आओ मिल कर होली मना लो पन्त जी बुरा न मानों होली है

*****************************************************************************************************************************

होली का रंग चढ़ा है सब पर
सब रंगों से भर जाये
जब याद बसंती आई इन्हें
शाही जी गब्बर बन आये

**********************


आँखों में बसंती दिखती है
शब्दों में लिखते मधुबाला
है बड़े ही शातिर सिंह साहब
है कलम से खोली मधुशाला

*********************************

मंच के भूषन अपनी रचनाओं से जोश जगाते हैं

कभी कभी एंग्री मैन बनकर रोष भी दिखाते हैं
रस् छंद की सरिता में सबको डुबकी लगवाते हैं.
कविता पोस्ट करनी हो इनसे  सभी  घबराते हैं

*****************
ये है सरकारी वकील बाबु
वेलेंदाइन डे में रहे दिल बेकाबू
बीबी के लिए सोचे क्या क्या
तोहफे सौगात ला दूँ
गिफ्ट, फूल दे के दिल में है
कितना प्यार बता दूँ
बीबी रहे खुश इस लिए सोचे
साले की शादी में भांगडा पा दूँ
देश की हालात पे सोच सोच के
अक्सर ही बहते खून के आंसू
अक्सर ही बहाते आंसू

**********************************
होली मन रही थी कालेज में
योगी जी  दुबके खड़े कोने में
रंग दिया किसी संगिनी ने
आ पहुँची मैडम कालेज में
हो गया घमासान तीनों में
क्या करें बेचारे फंसे हसीनों में

*****************

टाइम का अकाल पारीख जी

ज्ञान का अथाह  हैं भण्डार

आनंद होली का ले कैसे अब

फाइलों का लगा है अम्बार


कोई जब राह ना पाए, मेरे संग आये के पग पग दीप जलाये मेरी दोस्ती मेरा प्यार....

कोई जब राह ना पाए, मेरे संग आये के पग पग दीप जलाये मेरी दोस्ती मेरा प्यार….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply