Menu
blogid : 14592 postid : 44

कुछ मनभावन रंग होली के

मस्ती के रंग
मस्ती के रंग
  • 14 Posts
  • 206 Comments

यूँ की जागरण की शोले में लेते है एक छोटा सा अल्प विराम,…………….. बसंती ले के आई है इस अल्प विराम में आप सभी के लिए विनीता जी,रौशनी जी और दीप्ती जी की मनभावन रचनाये,… आनंद लीजिए जल्दी ही आप देख पाएंगे जागरण की शोले विराम के बाद …………… शाही जी का खास ख्याल रखते हुए बसंती ने होली के एक गीत का इंतजाम भी किया है … बताये देते है उसे सुनियेगा जरूर …………

अब पलाश फूले वन उपवन
दहक उठी चहुं दिस रक्ताभा
कोयल कूहू कर बतलाये –
“पुष्प- धनुष, रतिपति ने साधा”
फागुन की आहट सुन मचले
नर, नारी, बच्चों की टोली
सखि आई मनभावन होली
हरसिंगार बिछे घर-आंगन
पाहुन को देते आमन्त्रण
गुझिया बने, बने ठंडाई
सब आयेंगे लोग- लुगाई
रंगों की बौछारों में फिर
हंसी, बतकही और ठिठोली
सखि आई मनभावन होली
नाचो गाओ, फाग सुनाओ
ढोल- मंजीरा झूम बजाओ
बार बार ना रुत ये आये
बार बार ना रस बरसाए
डोले है यह तन मन ऐसे –
ज्यों गोपी कान्हा संग डोली
सखि आई मनभावन होली

कान्हा ने भर पिचकारी भिगो दी राधे की चुनरिया अर्ररर रा
कान्हा ने भर पिचकारी भिगो दी राधे की चुनरिया अर्ररर रा
हमारी तरफ से मंच के सभी साथियों को होली की शुभकामनाये
हमारी तरफ से मंच के सभी साथियों को होली की शुभकामनाये

यहाँ क्लिक करने पर आप विनीता जी के और ब्लोग्स भी पढ़ पाएंगे

**********************************************************************************************************************************

हमारी टार्ग से मंच के सभी साथियों को होली की शुभकामनाये
हमारी तरफ से मंच के सभी साथियों को होली की शुभकामनाये

यहाँ क्लिक करने पर आप रौशनी जी और ब्लोग्स भी पढ़ सकते है

बुरा न मानोंहोली है ……………

होली के रंगों में भीगी देखो आज ये टोली है

कल तक थे अनजान सभी अब बन गयी हमजोली है

निशा बन गयी सुबह की किरण

दिव्या ने सजाई रंगोली है

परवीन जीबनी राधिका

छम छमझूम केडोलीं है

मीनाक्षी जी मुस्काएमंद मंद रंगोंकी बौछार करे

विनीता जीचुप चापखड़ी है

भांग उन्होंनेपी ली है

सरिता ने पिचकारीसे रंगों की नदीबहा दी है

देखो तो सब कीसूरत क्या से क्याबना दी है

दीप्ति तले पकोडेगुजिया सबकोखुशुब  से ललचाए

कर लो पेट पूजा फिर मिल के रंग लगाये

बन गए देखो सब साथी मिल के मनाये होली है

आज तो अपनों सेरौशनी की भरगयी हवेली है..

चलो मनायेहोली रे

मस्तो की टोली है.............शेष साथी भी सम्मिलित हैं
मस्तो की टोली है.............शेष साथी भी सम्मिलित हैं

बुरा न मानों होली है …
होली के रंगों में भीगी देखो आज ये टोली है
कल तक थे अनजान सभी अब बन गयी हमजोली है
निशा बन गयी सुबह की किरण
दिव्या ने सजाई रंगोली है
परवीन जी बनी राधिका
छम छम झूम के डोलीं है
रीता जी मुस्काए मंद मंद रंगों की बौछार करे
विनीता जी चुप चाप खड़ी है
भांग उन्होंने पी ली है
सरिता ने पिचकारी से रंगों की नदी बहा दी है
देखो तो सब की सूरत क्या से क्या बना दी है
दीप्ति तले पकोडे गुजिया सबको खुशुब  से ललचाए
कर लो पेट पूजा फिर मिल के रंग लगाये
बन गए देखो सब साथी मिल के मनाये होली है
आज तो अपनों से रौशनी की भर गयी हवेली है..
चलो मनाये होली रे

जोगी जी धीरे धीरे ... जोगी जी वाह,.. जोगी जी... नदी के तीरे तीरे
जोगी जी धीरे धीरे ... जोगी जी वाह,.. जोगी जी... नदी के तीरे तीरे

****************************************************************************************************

हमारी तरफ से सभी साथियों को होली की शुभकामनाये
हमारी तरफ से सभी साथियों को होली की शुभकामनाये

यहाँ क्लिक करने पर आप दीप्ती जी के और ब्लोग्स भी पढ़ पाएंगे

मौसम में फूलो की गुहार है प्रीत की पुकार है
होली का गुलाल है तन मन रंगने को बेक़रार है

फूल खिले है डाली डाली . आया है मधुमास
हमजोली बन रंगों से भीगे हो जाये हम पास

पिया के हाथो देख अबीर चाल हुई मतवाली
जाने आँखों में कितने राज समेटे आई होली

हुडदंग मचाती आई हर आंगन में टोली
भीगी है प्यार के रंगों से उनकी हर बोली

आज बैर न भुलाया अपनों से तो
कैसा जश्न होली का और कैसा लगे रंग

फागुन के रंग उड़े ,सजाये दिल में उमंग
टूटे दिलों को जोड़ कर लगा ले सबको अंग

आओ भुला कर सब भेद ,हो जाये हम एक
होली का रंग एक नहीं प्रेम भरे रंग अनेक
*********************************************

यूँ के पिक्चर  अभी बाकी है मेरे दोस्त…………….  जागरण की शोले और हाँ सभी जागरण मंच के सदस्यों के लिए तोहफे होली के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply